तमिलनाडु और राजस्थान
आज से कुश समय पहले राजस्थान के गुर्जर समुदाय के लोगो ने स्वयम को अनुशुचित जाती मै सामिल करने केलिए सरकारी संपत्ति को नस्त किया, पुलिस वालो को मारा रेल की पतरिया तोडी जिससे रास्त्र को अरबो का नुकसान हुआ पर नतीजा उनकी मांगे मान ली गई सिर्फ़ वोट की खातिर क्योकि राजनीतिक डालो को पता है की ये समुदाय वोट के मामले मै इक जुट है
आज के समय मै तमिल नाडू के वकील किसी बात को लेकर हड़ताल पैर है तो उनको देखते ही गोली मरने का आदेश दे दिया गया है उन पर मुक्क्दामा है सरकी संपत्ति को नस्त किया, पोलिश के काम मै बढ़ा डालीमेरा तर्क ये नही है किए उनकी हड़ताल सही है या नही बस इतनी है की जो सजा इनको मिल रही है क्या राजस्थान के गुर्जर इसके हक़दार नही है क्योकि उन लोगो ने भी तो यही किया है
आखिर पुरा भारत इक है और कानून की नजर मै सब बराबर है, पर ये दीखता नही है
जरा सोचिये क्या ऐसे ही रास्त्र किए हमारे देश भक्तो ने कल्पना की थी
Comments