आपका वोट अनमोल है इसे मत - दान करे
मेरे देश वासियों आज का समय चुनावी समय है हर तरफ़ चुनावी सर गर्मिया है हर पार्टी का नेता देश और देश वासियों को और सुभ्धाये देने का वादा कर रहा है , पर जरा सोचिये आजादी के बाद से आप को कितनी मिली , इक नेता कहता है की सबको घर मिलेगा, रोटी मिलेगी कपड़ा मिलेगा, दूसरा कहता है किशानो का विकाश होगा, तीसरा कहत है इनकम टेक्स मै छोट मिलेगी पर आप जरा सोचिये हर चुनाव के बाद पैसे वाला कोण बना और भुको कोण मारा ?
ये देश आपका और हमारा है और ये नेता लोग बार पञ्च शाल के लिए इस रास्त्र की संपत्ति का भोग करते है और जानत को कोई सुभिधा नही देते
नेता लोग घोटाले करते है और आई ऐ अस अफसरों पर गाज गिरती है क्योकि वो हमेशा के लिए है हर विभाग उनका अपना है किसी नेता का नही इसी प्रकार ये rashtra आपका है किसिस नेता का नही
ये हमारे देश का और देश वासियो का दुर्भाग्य है किए इस देश के नेता लोग इस देश के हो कर भी इस देश के लिए नही सोचते है
ये देश आपका और हमारा है और ये नेता लोग बार पञ्च शाल के लिए इस रास्त्र की संपत्ति का भोग करते है और जानत को कोई सुभिधा नही देते
नेता लोग घोटाले करते है और आई ऐ अस अफसरों पर गाज गिरती है क्योकि वो हमेशा के लिए है हर विभाग उनका अपना है किसी नेता का नही इसी प्रकार ये rashtra आपका है किसिस नेता का नही
ये हमारे देश का और देश वासियो का दुर्भाग्य है किए इस देश के नेता लोग इस देश के हो कर भी इस देश के लिए नही सोचते है
अपने कर्कल के पाच साल मै सुरु के दो सल् पीची सरकार के सरे कामो को रुकवाने मै लगते है बीच के दो सल् अपने काम सुरु कर के पैसा कमाने मै लगते है और अखिरीर का इक साल सदके और नालियों की सफाई मै लगते है और प्रचार मै लगते है
हम भारत के लोग सिर्फ़ अपने रास्त्र और संबिधान के पार्टी निष्ठावान रहे किसी नेता या पार्टी के नही तभी हम उनती कर पायेगे।
Comments