कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत इक है

इस बात से शायद ही कोई भारतीय इंकार करेगा की कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है | पर आज के मोजुदा हालत मई आप देख शकते है की ये सच नही है | क्योकि महारास्त्र और आसाम मै जिस तरह से उत्तर भारतीयों पर कहर तोत रहा है उससे कोई भी अनजान नही है | हमारे कुछ भाईयो पर आस्ट्रेलिया मै जुल्म हुआ तो हम चिल्ला पड़े पर जरा सोचिये हमारे देश वाशी ख़ुद भारत के सभी राज्यों मै सुरख्छित नही है | क्या हमारे देश भक्तो ने ऐसे ही भारत की कल्पना की ठी शायद नही |

Comments