5 mistakes of BJP in 2015 Delhi Election

भारतीय जनता पार्टी की 5 बहुत बड़ी गलतिया हुयी जिनकी बजह से इस 2015 विधान सभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार हुयी।
1 बीजेपी का टॉप लेवल में परिवर्तन :- बीजेपी ने जिस नेतृत्व की बजह से 2013 के विधान सभा में 32 सीटें जीती और 2014 के चुनाव में 7 सीटें अचानक से उसमे परिवर्तन एक बड़ा कारन बना। क्योंकि ये नेतृत्व जनता से पिछले कई वर्षो से जुड़ा था। अचानक हुए परिवर्तन का कारन जनता नहीं समझ पायी। साथ ही जो इस नेतृत्व का सम्मान करते थे वे मध्य स्तरीय कार्य करता भी थोड़े डर गए की जब एक झटके में इतना बड़ा परिवर्तन किया जा सकता है तो उनकी इस्थिति भी ज्यादा सुरक्छित नहीं है।

2 मुख्य मंत्री पद का दावेदार :-  जगदीश मुखी, विजय गोयल और वाकी के लोग जो बीजेपी से पिछले 30 से 35 सालो से इस उम्मीद में जुड़े थे की कभी तो मुख्या मंतरी बनेगे । और ये उम्मीद उनसे जयादा उनके समर्थको को थी और पिछले 2 चुनावो में बेहतर प्रदर्सन के कारन ये और भी बढ़ गयी थी। जब किरण बेदी ले नाम का एलान इन लोगो को दर किनार कर के हुआ तो समर्थक जो की प्रचारक भी था काफी निराश हो गया और उस उत्साह से जन संपर्क नहीं किया जो जरुरी था।

3 आरएसएस का बीजेपी के साथ जोड़ देना:- जो बेस लेवल की बीजेपी इकाई थी उसके साथ आरएसएस को जोड़ने के ग्राउंड लेवल कार्यकर्त्ता भी उत्साहहीन हो गया। और उस लगन से काम नहीं किया जिस उत्साह ऐ आम आदमी के लगे थे।
4 किरण बेदी की बोल चाल
5 नरेंद्र मोदी का जमिनी स्तर की बात करना

Comments