Reasons to ban 500 and 1000 rupee note in hindi

Add caption
आज पूरे देश के लोग परेशान हो गए है, ये परेशानी वास्तिविक नहीं है, वल्कि पैदा की गयी है, ज्यादातर लोग अचानक से बैंक पहुचने लगे की रूपये जमा कर लो बदल दो, लोकल व्याप्रियय एक दम से सहिष्णु हो गए, ५०० और १००० के नोट लेकर सामान देना बंद कर दिया है, या अगर ले रहे है तो ५०० का नोट ४०० में १००० का नोट ८०० में, क्या यही है हमारा देश प्रेम और भाईचारा की जरा सी परेशानी आयी और सब अपना उल्लू सीधा करने में लग गए, इस बेईमानी से कितना कम लोगे, क्या कमाए हुए पैसे खत्म नही होंगे, होंगे जौर होंगे पर जो बेईमानी से पैसे कमाए है उनका क्या होगा।

ये हालात तब है जब बैंक कह रहा है की हम बदल लेंगे, जमा कर लेंगे, समय से पहले खुल कर मदद कर रहे है, फिर क्यों इतनी अकुलाहट है , क्या अगर लोकल का व्यापारी थोड़ा समझदारी से काम ले थोड़ा मानवता दिखाए तो क्या सबको ये परेशानी होगी, सरकार ने समय दिया है ३० दिसंबर तक का, पुरे देश की जनसंख्या का मात्रा २ से १० % तक लोग खुदरा व्यापारी होंगे, अगर बैंक में रूपये जमा करने सिर्फ यही लोग जाये तो क्या समस्या हो सकती है, मतलब जहां आज १०० लोग बैंक के बहार परेशान खड़े उस जगह मात्र २ से १० लोग ही होंगे, इसमें बैंक के कर्मचायियो को भी परेशानी नही होगी क्योंकि ज्यादा  राशि एक ही व्यक्ति से आएगी और सामने सिर्फ एक ही १ व्यक्ति होगा जिसके पास फालतू के सवाल नही होंगे।

अब सरकार ने जनता की मदद के लिए ३० दिसम्बर तक का समय दिया है, ४००० तक रूपये एक्सचेंज कर सकता है, व्यापारी चाहे तो ले सकते है और खुद बैंक में जमा कर सकते है, पेट्रोल पम्प, रेलवे, खुदरा व्यापारी सब ले सकते है,  जनता की परेशानी को कम कर सकते है या खत्म कर सकते है, पर उनको भी लूटना है और १ दिन में करोड़पति बनना है, अगर यही हालात देश में है तो आप मन लीजियेगा देश में मानवता और देश प्रेम बहुत काम है।

आप nishchint रह सकते है अगर आपके पास rupye के aane का स्रोत का पता है, पर अगर आपके पास धन है तो सर्कार को टेक्स तो देना ही पड़ेगा, इस मामले में अरुण जेटली ने काफी बाते स्पस्ट कर diya है

आप जान लियेगा की 500 aur 1000 के नोट बन्द करना का एकमात्र उदेश्य देश के andr kale dhan का karobar खत्म करना है, उन rajnetik parties का  होगा जो नोट देते है वोट ख़रीदते है, builder ka kala karobar ख़त्म होगा, जो स्कूल donesion के नाम पर lakho rupye lete है टेक्स नहीं देते है, अपर एक आम आदमी को महगाई से jaldi ही nijat mil jayegi, kyuki चीजे सस्ती होगी





मोदी जी द्वारा शुरू किए गए अन्य कार्यक्रम:
भारत में सामाजिक सुरक्षा हेतु अटल पेंशन योजना (एपीवाय)
‘बेटी बचाओ, बेटी पदाओ योजना’
सुकन्या समृद्धि अकाउंटः भारत में लड़कियों के लिए नई योजना
प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाय)
भारत में सामाजिक सुरक्षा हेतु अटल पेंशन योजना (एपीवाय)
2014 में मोदी द्वारा किये गए टॉप पांच कार्यक्रम
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाय) – एक दुर्घटना बीमा योजना

Comments