मोदी विरोध की वास्तविकता
आखिर मोदी का विरोध करने वाली जनता क्या वास्तव में गैर राजनीतिक है, क्या ये उनके हृदय की आवाज है या कोंग्रेस पालित बुद्दिजीवियो का का बनाया हुआ एक सड़यंत्र है, क्योंकि जिस तरह के नाम इस्तेमाल किये जा रहे है 'फेकू' मोडियाविन्द जुमलेबाज अंधभक्त इको हास् टैग के साथ जैसे ट्विटर और फेसबुक पर ट्रेंड कराया जा रहा है मुझे क्या किसी को भी भरोषा नही होगा की ये गैरराजनीतिक लोगो का देशभक्तिपूर्ण विरोध है, ये पूरा विरोध राजनीतिक है और राजनीतिक आकाओ के संरक्छन में चल रहा है, वार्ना किस नागरिक के पास इतना समय है की दिन में १०००- से २००० शब्दो का लेख लिखे, उनके ट्रेंड कराये, विडियो बनाये, फोटो बनाये और उनको शेयर करे।
इन सबका कोई जबाब नही है बल्कि इन सवालो पर जनता खुद पानी समर्थिक पार्टी का पक्ष लेकर आपसे लड़ने लगेगी की तुम्हारी पार्टी क्या कर रही है, भाई हमने तो वोट करने के लिए ही दिया है अब तुम्ही पार्टी के लोग करने ही नही दे रहे है, ये सवाल जबाब हर मुद्दे को खत्म कर देते है और ऐसे ही ५ साल गुजर जाते है।
पर मेने जितनी नीच दर्जे का विरोध मोदी जी का होते देखा है, जितनी घटिया शब्दावली का इस्तेमाल उनके लिए किया जाता है देश के इतिहास में इतना घटिया विरोध मेने किसी का नहीं देखा, और इसकी शुरुबाट भी कवी कुमार विस्वास ने ही की थी, उन्होंने ही सबसे पहले मन मोहन सिंह को महा मौन सिंह बोल कर इस इसका शुभ्रम्भ किया, भर भक्त, और अंधभक्त भी उनकी ही दें है, इसके बाद जैसे शब्द आते गए उसके जबाब में वैसे ही घटिया दर घटिया शब्दो का निर्माण होता गया।
मोदी जी के विरोध की सही बजह है की जो जमीनी नेता है वो चाहते है की जनता बस वैसी ही बनी रही जैसी है, जागरूक जनता वोट देने से पहले विकास कार्यो की समीक्षा करेगी, और हम उसको बिजली पानी, सड़के और नालियो का अस्वाशन देकर बहला नही सकते, मोदी जी जोड़ रहे है हर देशवाशी को नयी तकनिकी से जिससे वो खुद जान सके की क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है, नोटबंदी का देश की जनता पर जितना असर है वो उसे अगले २-३ महीने में कवर कर लेगा पर नेता लोग उसको अगले ५० सालो में भी कवर नहीं कर सकते यही है मोदी जी के विरोध की असली वजह, बिहार के चुनाव [Read Bihar News in Hindi] में नितीश कुमार की पार्टी को सीट लालू प्रसाद यादव की पार्टी से कम क्यों मिली, जबकि नितीश तो ५ साल सत्ता में थे और लालू सत्ता से बहार, अगर आप इसका जबाब खोज लेते हो तो यकीनन आप मोदी जी का विरोध कभी कर सकते
Comments