जितनी जिसकी बुद्दि बैसा उसका अर्थ
एक बार एक व्यक्ति डॉक्टर के पास गया, उसके बच्चे की तबियत ख़राब थी, डॉक्टर ने कहा " बच्चे को पानी पिलाने से पहले उसे उबाल लें!" अब डॉक्टर ने ये नहीं बताया किसे उबालना है, क्योंकि एक व्यक्ति से ये उम्मीद की जाएगी की किसे उबालना है, पर उस आदमी ने बड़े भोलेपन से पूछा "डॉक्टर साहब, उबालने से बच्चा मर तो नहीं जायेगा!!" अब डॉक्टर क्या जबाब देता उसकी बात का।
सुविचार संख्या २ :-
एक बार एक शिक्षिका बच्चो को पढ़ा रही थी, पढ़ाते पढ़ाते ही उन्होंने पूछ लिया की बताओ बच्चो १५ अगस्त को हमे क्या मिली थी, शिक्षिका सोच रही थी, बच्चे कहेगे अंग्रेजो से आज़ादी, पर एक बच्चे ने हाथ उठाया और बड़ी ही माशूमियत से बोला, मेडम जी बूंदी मिली थी वो भी जरा सी, अब इसमें किसका दोष है, शिक्षिका का जो बच्चो को समझा नही स्की की आज़ादी क्या है या उस बच्चे का जो पिछली साल से पीछे का सोच ही नही पाया और आज़ादी किस दिन मिली ये जान नही पाया, सोच का दायरा हमे सफल बना ही देता है।
एक दिन एक भाईसाब घर पर आये, उनको घर पर पत्नी नही दिखी तो आस पास के लोगो से पूछने लगे, पूछते पूछते थोड़ा दूर निकल गए, वहां पर पूछा तो एक जान परिचय के भाई ने बताया की मेने आज सुबह उनको नहाते हुए देखा था, बस इतना सुना हर भाईसाब लगे उनको ठोकने, कुत्ते मेरे पत्नी को नहाते हुए देखता, है, तू करने क्या गया मेरे घर जो उसे नहाते हुए देखा, तब उसने ही हाथ पकड़ा और बोला भाईसाब में कुए पर नहा रहा था, तभी आपकी पत्नी यहाँ से गुजरी, और मेने तभी उनको देखा था, आप भी, अब जो उसने बात कही थी उसके दोनों अर्थ निकल सकते है, पर अगर किसी इ पूछ रहे हो तो पूरी बात पूछ लो सामंजस मत रखो, क्या पता वो सही कहे और आप गलत समझ लो।
सुविचार संख्या ४ :-
एक भाई की शादी के लिए लड़की वालो ने कहा की एक रंगीन फोटो भेज देना लड़के की, लड़का पांच दिन तक परेशां रहा की कैसे रंगीन फोटो भेज सकता हूँ, में तो थोड़ा गोरा हूँ, बाद में उसके और उसके परिवार वालो के दिमाग में विचार आया और उसने ये फोटो भेज दी, आप भी देखिये रंगीन फोटो। अब क्या करियेगा इनका, अपना देश है ही ऐसा।
Comments