दलित अब तक दलित क्यों है।
गरीब दलित—अमीर दलित से, यार एक बात बताओ तुम्हारे परदादा,दादा,बाप इत्यादि ने आरक्षण का लाभ लिया तो फिर तुम दलित कैसे हुये???
अमीर दलित—हम दलित क्यों नहीं है बे, हमारे पास जाति प्रमाण पत्र है। हम दलित है समझा
गरीब दलित / लेकिन तुम्हारे पास तो खूब पैसा है ,समाज में खूब रुतबा है, अब तो आरक्षण छोडो , हम गरीब दलितों पर तरस खाओ
अमीर– नहीं नहीं, मैं आरक्षण नहीं छोड़ सकता, आरक्षण मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, हम पर सदियो से जुल्म हुआ है
गरीब — अरे तुम नहीं छोड़ सकते तो हम गरीब दलितों का क्या होगा?? हम आगे कैसे बढ़ेंगे क्यूकी तुम लोग पैसा देकर हमारी नौकरी छीन लेते हो और तुमको आरक्षण की जरुरत अब है भी नहीं,सदियो की बात को वर्तमान में उठाना उचित नहीं
अमीर– तू चुप कर बे, तू भी दलित है फिर भी हमारे खिलाफ बोलता है
अमीर– हम भी दलित है ,हम आरक्षण क्यों न ले ,जरा बताओ तो
गरीब– तुम्हारे पास खूब पैसा है ,किसी चीज की कोई कमी नहीं है फिर तुम मेहनत क्यों नहीं करते ?? आरक्षण की भीख क्यों मांगते हो?? गरीब दलितों का हक क्यों छीनते हो? क्या ये उचित है
अमीर– @#$%&&*#^”(निरुत्तर)
गरीब–बोलो बोलो, जवाब दो, क्या मेहनत करने से डरते हो बोलो
अमीर– तू दलित विरोधी मालूम होता है
गरीब– मैं नहीं बल्कि तुम दलित विरोधी हो जो हम गरीब दलितों को माध्यम बनाकर दलित दलित चिल्लाते हो और आरक्षण की मलाई खाते हो। जब तुम्हारे पास सब कुछ है तो आरक्षण छोड़ते क्यों नही
अमीर– तुझसे बात करना बेकार है ,मैं जा रहा हु
गरीब– अबे रुक,मेरी बात का जवाब दे. बड़ा आया दलित चिंतक अबे सुनता तो जा अमीर दलित चुपचाप चला गया… बिना जवाब दिए.. ओर ये भीम सैनिक सारा आरोपण सवर्नो पर डाल् देते हैं अब जो आरक्षण दलितो को मिल रहा है वो अमीर दलित ले रहें हैं अगर 70 साल में आरक्षण का लाभ दलितो को नहीं मिला क्या 700 साल में मिलेगा इस आरक्षण का पूरा लाभ दलित समाज को मिले तो उस का एक ही उपाय है जिस को आरक्षण का लाभ मिल जाए इस catagary से बाहर कर दिया जाए 4 लाख से ज्यादा income वाले को आरक्षण का लाभ नही मिलना चाहिए
Comments
sahi baat hai ek baar aarakshan milne ke baad use us ketaagari se baahar nikal dena chahiye
sahi baat hai ek baar aarakshan milne ke baad use us ketaagari se baahar nikal dena chahiye