मोटिवेशनल थॉट्स ऑन सक्सेस

[1]कभी कभी आप अपनी जिंदगी से निराश हो जाते हैं, जबकि दुनिया में उसी समय कुछ लोग आपकी जैसी जिंदगी जीने का सपना देख रहे होते हैं।

[2] "गलतियाँ", "विफलता", "अपमान", "निराशा" और  अस्वीकृति" ये सभी "उन्नति" और "विकास" का ही एक हिस्सा है। कोई भी व्यक्ति इन सभी पाँचो चीजों को सामना किये बिना "जीवन" में कुछ भी "प्राप्त" नहीं कर सकता।

[3] जीवन में वो ही व्यक्ति असफल होते है, जो सोचते है पर करते नहीं ।

[4] सफलता का आधार है सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास

[5] कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है, लोग तो पीछे तब आते है जब हम कामयाब होने लगते है.

[6] एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जानें के बाद दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िंदगी कहते है

[7] आप में शुरू करने की हिम्मत है तो, आप में सफल होने के लिए भी हिम्मत है

[8]  भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना जब सपने हमारे है तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहियें

[9] समस्या का सामना करें, भागे नहीं, तभी उसे सुलझा सकते हैं

[10] लगातार हो रही सफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि कभी कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है

[11] मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है “उम्मीद” !! जो एक प्यारी सी मुस्कान दे कर कानों में धीरे से कहती है “सब अच्छा होगा .

[12] दुनिया में कोई काम असंभव नहीं, बस हौसला और मेहनत की जरुरत है

[13] वक्त आपका है चाहे तो सोना बना लो और चाहे तो सोने में गुजार दो, दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी आपकी राय से नहीं

[14] घड़ी सुधारने वाले मिल जाते है लेकिन समय खुद सुधारना पड़ता है

[15]  क्रोध और आंधी दोनों बराबर… शांत होने के बाद ही पता चलता है की कितना नुकसान हुवा

[16] अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता

[17] कल्पना के बाद उस पर अमल ज़रुर करना चाहिए। सीढ़ियों को देखते रहना ही पर्याप्त नहीं है, उन पर चढ़ना भी ज़रुरी है

[18] हमें जीवन में भले ही हार का सामना करना पड़ जाये पर जीवन से कभी नहीं हारना चाहिए

[19]  प्रतिबद्ध मन को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, पर अंत में उसे अपने परिश्रम का फल मिलेगा

[20] पराजय तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं, पराजय तब होती है जब आप उठने से इनकार कर देते हैं|

Comments

Unknown said…
Great thoughts. Essence of successful like. Thanks alot to share with.
Anik said…
Very nice and inspiring thoughts thanks a lot