रास्ट्र की समस्याए और राज नेत्ता
हमारे देश मै कई प्रकार की समस्याए है और हर राज नेता आश्वाशन देता है की वो इस से रास्त्र को मुक्त कर देगा पर यदि कोई दूसरा करने को आगे बढेगा तो हाय तोबा करेगा क्योकि हमारे राज नेता समस्या का संधान नही सिर्फ़ श्रय चाहते hai चाहे वो भगत सिंग जेसे क्रांति करी को जेल से छुडा कर रास्त्र सेवा का सवाल हो, देश से बेरोजगारी हटाने का हो, अशिक्छा हटाने का हो बस राज नेतायो को सिर्फ़ श्रय चाहिए उनको समस्या का समाधान तो करना ही नही है , क्योकि यदि समस्या का संधान हो गया अगली बार एल्लेच्शन मै क्या मुद्दा उठा कर आपसे वोट मांगेगे इक साधारण सबाल है अगर आजदी के बाद से हर इक नेता कसम खा लेता की हर शाल सिर्फ़ १ समस्या को हल करना है तो क्या आज हम ५१ समस्यायों से मुक्ति न प् चुके होते ? जरा सोचिये और इस बार वोट देने से पहले इक बार अपने नेता से किए आपने पिछले ५ सालो कोण कोंन सी स्म्स्य्य के समाधान खोजे है
Comments