हल्ला बोल

आज सुबह दैनिक जगराम मै इक न्यूज़ था किए कानपूर मै शफाई कर्मचारी पद के लिए ऊँची जात के लोगो ने फार्म डाला , उस पर इक टिप्पदी लिखी ठी की क्या ये ऊँची जात के लोग ठीक तरह से शफाई का काम कर पायेगे आप भी पदिये दैनिक जागरण न्यूज़ भाई यहाँ पर बड़ा तरश आता है देश के लोकतंत्र पर , कोई नोकरी पाने के लिए फार्म दल रहा तो भी टिप्पदी जब किए अभी किसिस को नोकरी मिली नही है , इसे कहते है शोषण "की क्या ऊँची जात के लोग शफाई का काम ठीक तरह से कर पायेगे " अरे भाई किसी किसी अनुशुचित जाती या पिचादा वर्ग के लोगो से पुचा की तुम IAS बन कर प्रशाशन ठीक से कर लोगे कही पछ -पात तो नही करोगे जो इन ऊँची जात के लोगो के लिए इस प्रकार किए टिप्पदी की जा रही है , और इक मजेदार बात जो इस समाचार मै है वो ये किए इनमे ज्यादातर लोग ऍम एड और बी एड है , हमारे राज्य मै नोकरी है नही और शिक्षा इनती महगी हो रही नेता ऐश कर रहे है और जानत रो रही है कहने को बहुत कुछ है पर कहने का कोई फायदा नही है रोज अख़बार मै सम्पादकीय मै आप लोग भी इस तरह के लेख पढ़ते होगे और काम पर चले जाते होगे इसलिए सब बेकार है । फ़िर भी जय हिंद जय भारत

Comments

आप ने बिल्कुल सही कहा-"जानत रो रही है कहने को बहुत कुछ है पर कहने का कोई फायदा नही है "
Manas Das said…
Hi Sir,
No one will tell you a Software Engineer after reading your blog. Great job done. Please keep it up.

Regards
Manas