मोदी ने क्या किया?
दोस्तों अक्सर लोग पूछते है मोदी ने चार साल में किया क्या है, और हम लोगो को याद नहीं रहता की मोदी जी ने वास्तव में चार साल में क्या किया है, हम दिल्ली में २००४ से है और हर साल दीवाली और होली के पहले हाई अलर्ट जारी होता था आतंकी घटना का और मेने देखा पिछले ४ साल में ऐसा एक बार भी नहीं हुआ, पहले की सरकार में आतंकी मुंबई तक आ जाते थे यहाँ तक की एक बार संसद पर भी हमला कर गए है, और इस बार कश्मीर भी पार नहीं कर पाए है, और फिर भी लोग पूछते है की मोदी किया, और कौन लोग पूछते है उनके बारे में , की मोदी ने चार साल में क्या किया है।
रेलवे स्टेशनों में स्वचालित सीढियों में चढता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया?
रेलवे स्टेशनों पर फ्री WiFi का इस्तेमाल करता हुआ व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया?
प्लेटफॉर्म पर 5₹ में एक लीटर आरओ पानी खरीद कर पीने वाला पूछ रहा है मोदी ने क्या किया?
जिन्हें बात-बात पर डाक्यूमेंट सत्यापन नही करने पड़ रहे वो पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
रेलवे, बस स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों में बने शौचालयों में शौच करता व्यक्ति पूछता है कि मोदी ने क्या किया?
मोबाईल द्वारा पानी, बिजली और आनलाइन मनी ट्रांसफर करता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया?
जिन शहरों के हाईवे में घंटो जाम लगता था वहां 80 किमी पर घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया?
वन रैंक वन पेंशन जिनको मिली वो पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
सरकारी कर्मचारी पंच लगने पर समय से काम पर आने लगे और पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
जिनको तीन-तीन महीनें चक्कर लगाने पडते थे अब 15 दिन में जिनके पासपोर्ट बन रहे हैं वो पूछतें हैं मोदी ने क्या किया?
जिनको गैस लेने के लिए अब घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ता वो भी पूछ रहे है मोदी ने क्या किया?
बैंकों में बिना गारंटर के शून्य बैलेंस खाते खुले लोग पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
जिनको मुफ्त रसोई गैस और मुफ्त बिजली कनेक्शन मिला वो पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
जिस हार्ट के ईलाज में ढाई लाख का खर्चा आता था अब वह आधी से कम कीमत पर हो रहा है फिर पूछते हो मोदी ने क्या किया?
मोदी राज में जिन 60 करोड़ लोगों के आराम से आधार कार्ड बन गये वे पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
5 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांट दिए, 3 करोड़ का नया लक्ष्य ले कर चल रहे है और पूछते हो मोदी ने क्या किया?
गरीबों के लिए अब तक 1.07 करोड़ घर बनवाए जा चुके है फिर भी पूछते है मोदी ने क्या किया?
सैनिकों के लिए आधुनिक हथियार, राफेल लड़ाकू विमान, अपाचे हेलीकॉप्टर, चिनूक हेलीकॉप्टर, गोला बारूद, बुलेप्रूफ जैकेट, नाइट विजन डिवाइस इत्यादि की खरीद की जा रही है फिर भी पूछे है मोदी ने क्या किया?
हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए नए एयरपोर्ट और हवाई पट्टियों का निर्माण किया जा रहा है और 900 नए हवाई जहाज खरीदे जा रहे है फिर भी पूछते हो मोदी ने क्या किया?
111 राष्ट्रीय जलमार्गों का विकास किया जा रहा है जिससे माल ढुलाई लागत कम हो सके और व्यापारियों को राहत मिलेगी लेकिन फिर भी पूछेंगे की मोदी ने क्या किया?
जी एस टी जैसा युगान्तकारी काम मोदी राज में हुआ और किन्तु जिनकी मति वंशवादी गुलामी ने हर ली वो पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
तीन तलाक जैसी मुसलिम समाज की बीमारी से मुक्ति का कानून लोक सभा में पास है। विपक्षि दलों नें विरोध किया, राज्य सभा में अटका दिया, लोग पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
आर्थिक अपराधों की रोकथाम के लिए इकोनोमिक ऑफेंडर्स बिल दोनों सदनों से पास करवा दिया फिर भी लोग पूछते है मोदी ने क्या किया?
बैंको के एनपीए को वापस बैंको में लाने के लिए आईबीसी लॉ बना दिया, फिर भी पूछेंगे मोदी ने क्या किया?
4 वर्षों में मोदी ने वो किया है जिसकी देश को सख्त जरूरत थी और जो 20-30 वर्ष पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन नामदार सरकारें तो घोटाले करने में व्यस्त थी और जागरूक व भोली भाली जनता नामदारों की सरकारें बनवाने में व्यस्त थी....
तुम भी खाओ हम भी खाए की नीति को मोदी जी ने आते ही एक झटके में समाप्त कर दिया, अभी जितना खाते है उसका हिसाब देना पड़ता है, पहले जब तक जियो घी पियो वाली नीति थी, अभी रेवड़ियां नहीं बांटी जा रही, जितने लोगों ने देश को लूटा है उन सब को लूट का धन वापस लौटना ही पड़ेगा....
भारत के इतिहास में नरेंद्र मोदी जी पहले ऐसे नेता है जिनका परिवार सामान्य जिंदगी बिताता है, कोई आलीशान बांग्ला, गाड़ी या बैंक बलैंस नहीं बनाया है मोदी जी ने जबकि कुछ नेताओ के पुत्र तो पैदा ही पेट्रोल पंप ले कर हुए है....
मोदी ने अपना जीवन बिना स्वार्थ भारत माता की सेवा के लिए खपा दिया और कुछ लोग बेशर्मों की तरह पूछते है मोदी ने क्या किया??? ऐसा नेता दुबारा नहीं मिलेगा..
मोदी सरकार ने पिछले चार साल में क्या किया
रेलवे स्टेशनों में स्वचालित सीढियों में चढता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया?
रेलवे स्टेशनों पर फ्री WiFi का इस्तेमाल करता हुआ व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया?
प्लेटफॉर्म पर 5₹ में एक लीटर आरओ पानी खरीद कर पीने वाला पूछ रहा है मोदी ने क्या किया?
जिन्हें बात-बात पर डाक्यूमेंट सत्यापन नही करने पड़ रहे वो पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
रेलवे, बस स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों में बने शौचालयों में शौच करता व्यक्ति पूछता है कि मोदी ने क्या किया?
मोबाईल द्वारा पानी, बिजली और आनलाइन मनी ट्रांसफर करता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया?
जिन शहरों के हाईवे में घंटो जाम लगता था वहां 80 किमी पर घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया?
वन रैंक वन पेंशन जिनको मिली वो पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
सरकारी कर्मचारी पंच लगने पर समय से काम पर आने लगे और पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
जिनको तीन-तीन महीनें चक्कर लगाने पडते थे अब 15 दिन में जिनके पासपोर्ट बन रहे हैं वो पूछतें हैं मोदी ने क्या किया?
जिनको गैस लेने के लिए अब घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ता वो भी पूछ रहे है मोदी ने क्या किया?
बैंकों में बिना गारंटर के शून्य बैलेंस खाते खुले लोग पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
जिनको मुफ्त रसोई गैस और मुफ्त बिजली कनेक्शन मिला वो पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
जिस हार्ट के ईलाज में ढाई लाख का खर्चा आता था अब वह आधी से कम कीमत पर हो रहा है फिर पूछते हो मोदी ने क्या किया?
मोदी राज में जिन 60 करोड़ लोगों के आराम से आधार कार्ड बन गये वे पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
5 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांट दिए, 3 करोड़ का नया लक्ष्य ले कर चल रहे है और पूछते हो मोदी ने क्या किया?
गरीबों के लिए अब तक 1.07 करोड़ घर बनवाए जा चुके है फिर भी पूछते है मोदी ने क्या किया?
सैनिकों के लिए आधुनिक हथियार, राफेल लड़ाकू विमान, अपाचे हेलीकॉप्टर, चिनूक हेलीकॉप्टर, गोला बारूद, बुलेप्रूफ जैकेट, नाइट विजन डिवाइस इत्यादि की खरीद की जा रही है फिर भी पूछे है मोदी ने क्या किया?
हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए नए एयरपोर्ट और हवाई पट्टियों का निर्माण किया जा रहा है और 900 नए हवाई जहाज खरीदे जा रहे है फिर भी पूछते हो मोदी ने क्या किया?
111 राष्ट्रीय जलमार्गों का विकास किया जा रहा है जिससे माल ढुलाई लागत कम हो सके और व्यापारियों को राहत मिलेगी लेकिन फिर भी पूछेंगे की मोदी ने क्या किया?
जी एस टी जैसा युगान्तकारी काम मोदी राज में हुआ और किन्तु जिनकी मति वंशवादी गुलामी ने हर ली वो पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
तीन तलाक जैसी मुसलिम समाज की बीमारी से मुक्ति का कानून लोक सभा में पास है। विपक्षि दलों नें विरोध किया, राज्य सभा में अटका दिया, लोग पूछते हैं मोदी ने क्या किया?
आर्थिक अपराधों की रोकथाम के लिए इकोनोमिक ऑफेंडर्स बिल दोनों सदनों से पास करवा दिया फिर भी लोग पूछते है मोदी ने क्या किया?
बैंको के एनपीए को वापस बैंको में लाने के लिए आईबीसी लॉ बना दिया, फिर भी पूछेंगे मोदी ने क्या किया?
4 वर्षों में मोदी ने वो किया है जिसकी देश को सख्त जरूरत थी और जो 20-30 वर्ष पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन नामदार सरकारें तो घोटाले करने में व्यस्त थी और जागरूक व भोली भाली जनता नामदारों की सरकारें बनवाने में व्यस्त थी....
तुम भी खाओ हम भी खाए की नीति को मोदी जी ने आते ही एक झटके में समाप्त कर दिया, अभी जितना खाते है उसका हिसाब देना पड़ता है, पहले जब तक जियो घी पियो वाली नीति थी, अभी रेवड़ियां नहीं बांटी जा रही, जितने लोगों ने देश को लूटा है उन सब को लूट का धन वापस लौटना ही पड़ेगा....
भारत के इतिहास में नरेंद्र मोदी जी पहले ऐसे नेता है जिनका परिवार सामान्य जिंदगी बिताता है, कोई आलीशान बांग्ला, गाड़ी या बैंक बलैंस नहीं बनाया है मोदी जी ने जबकि कुछ नेताओ के पुत्र तो पैदा ही पेट्रोल पंप ले कर हुए है....
मोदी ने अपना जीवन बिना स्वार्थ भारत माता की सेवा के लिए खपा दिया और कुछ लोग बेशर्मों की तरह पूछते है मोदी ने क्या किया??? ऐसा नेता दुबारा नहीं मिलेगा..
Comments